चटख धूप की तपिश से ठंडा पड़ा लखनऊ का चुनावी माहौल कुछ दिन बाद से गरम मिजाज में रंगा दिखेगा। स्टार प्रचारकों के भाषण राजनीतिक गलियारों में छाए रहेंगे। हर दल ने प्रचार के अंतिम दिनों में फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री से लेकर पार्टी के कद्दावर नेताओं को लखनऊ लाने की तैयारी की है। सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी और जयप्रदा भी राजनाथ सिंह के लिए लखनऊ में सभा करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा न होने से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ की सरजमीं पर विपक्षी दलों को ललकारने के लिए आएंगे।
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बोकारो के उपायुक्त सह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा को नामांकन पत्र साैंपा। गिरिडीह में जगरनाथ महतो का मुकाबला आजसू (पार्टी) के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चाैधरी से है।
भाजपा नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके अभिनेता सह राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर शत्रुघ्न पर तंज कसते हुए लिखा कि शत्रुघ्न जी, धोखा देना आपकी फितरत में है, 15 दिनों के अंदर ही कांग्रेस को आपने उत्तर प्रदेश में धोखा दे दिया, पत्नी मोह में कांग्रेस के साथ छल कर सपा के प्रचार में उतर गए।
राजद से इस्तीफा देने के बाद मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने गुरुवार को मधुबनी से बसपा के टिकट पर अपना नामांकन किया। राजद छोड़ने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, अब उनको बसपा का टिकट मिल चुका है और वो अब इसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस के 'गांधी परिवा' का गढ़ अगर अमेठी-रायबरेली है तो भाजपा के 'गांधी परिवार' के लिए पीलीभीत भी किसी गढ़ से कम नहीं। पिछले तीन दशक से पीलीभीत लोकसभा सीट पर मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी का ही दबदबा रहा है। यहां से छह बार सांसद चुनी जा चुकीं मेनका अबकी जहां बेटे की सीट सुलतानपुर से चुनाव मैदान में हैं। वहीं बेटा, मां की राजनीतिक विरासत वाले पीलीभीत क्षेत्र से एक बार फिर ताल ठोक रहा है। चूंकि वरुण यहां से सांसद रह चुके हैैं इसलिए उनके लिए पीलीभीत पुराने घर जैसा है लेकिन, चुनावी बिसात ऐसी बिछी है कि परिस्थितियां पहले जैसी नहीं हैैं। अबकी मैदान में कांग्रेस के न होने से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन से चुनाव लड़ रहे सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा से उन्हें सीधी चुनौती तो मिल रही है लेकिन, मां मेनका व योगी-मोदी के काम और नाम वरुण की राह आसान बनाते दिख रहे हैैं।
सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सुल्तानपुर में एक रैली के दौरान मेनका गांधी ने कहा कि जहां से ज़्यादा वोट मिलेगा वहां ज़्यादा काम होगा. उन्होंने कहा कि जिस गांव से 80 फ़ीसदी वोट मिलेगा वो ए कैटेगरी में होगा. जिस गांव से 60 फ़ीसदी वोट मिलेगा वो बी कैटेगरी में होगा और जिस गांव से 50 फ़ीसदी वोट मिलेगा वो सी कैटेगरी में होगा. मेनका गांधी ने आगे कहा कि जिस गांव से 50 फ़ीसदी से कम वोट होगा उसका तो आप समझ ही गए होंगे. इससे पहले मेनका गांधी को मुसलमानों पर दिए बयान के कारण चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है.
उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट पर चुनाव आचार संहित उल्लंघन के मामले में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमामालिनी के बाद राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह भी फंस गए हैं. उन पर तरौली गांव के स्वामी बाबा मंदिर में चुनावी बैठक करने का आरोप है.
Lok Sabha Election 2019 - लोकेसभा चुनाव 2019 में ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद 20 अप्रैल को धनबाद संसदीय क्षेत्र से नामांकन करेंगे। रांची में मीडिया से मुखातिब कीर्ति आजाद ने कहा कि उनका गोड्डा में घर है, संयुक्त बिहार मेरे पिता (पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद) की कर्मभूमि रही है और वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे। यह मेरी घर वापसी है।
लोकसभा चुनाव 2019 में आज मेरठ में पहले चरण के मतदान को लेकर मतदाता खासे उत्साहित हैं। मेरठ में दो घंटे में 11 प्रतिशत मतदान हो गया है। इसके बाद मतदान की गति में इजाफा हो गया। 11 बजे तक 21.80 प्रतिशत व दोपहर एक बजे तक 37.60 प्रतिशत और फिर तीन बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बिहार के मधुबनी लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. महागठबंधन ने वीआईपी पार्टी के बद्री कुमार पूर्वे को उम्मीदवार बनाया तो वहीं अब कांग्रेस भी मधुबनी से ताल ठोकने जा रही है.